अपनी बालकृति
"हँसता गाता बचपन" से
एक बालकविता
प्रस्तुत कर रहा हूँ-
"मेरी साइकिल"
मेरी साइकिल कितनी प्यारी।
यह है मेरी नई सवारी।।
अपनी कक्षा के बच्चों में,
फर्स्ट डिवीजन मैंने पाई,
खुश होकर तब बाबा जी ने,
मुझे साईकिल दिलवाई,
इसको पाकर मेरे मन में,
जगी उमंगे कितनी सारी।
यह है मेरी नई सवारी।।
अपने घर के आँगन में मैं,
सीख रहा हूँ इसे चलाना,
कितना अच्छा लगता मुझको,
टन-टन घण्टी बहुत बजाना,
हैण्डिल पकड़ो, पैडिल मारो,
नहीं चलाना इसको भारी।
यह है मेरी नई सवारी।।
बायीं ओर चलाकर इसको,
नियम सड़क के अपनाऊँगा ,
बस्ता पीछे रखकर इसको,
विद्यालय में ले जाऊँगा,
साईकिल से अब करली है,
देखो मैंने पक्की यारी।
मेरी साइकिल कितनी प्यारी।
यह है मेरी नई सवारी।।
|
समर्थक
Friday, August 16, 2013
"मेरी साइकिल" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
Labels:
बालगीत,
मेरी साइकिल,
हँसता गाता बचपन से
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
bahut sundar Baal Kavita !
ReplyDeleteSundar
ReplyDelete