"हँसता गाता बचपन" से
बालगीत
"सिखलाती गुणकारी बातें"
चाट-चाट कर सहलाती है।
करती जाती प्यारी बातें।
खुश होकर करती है अम्मा,
मुझसे कितनी सारी बातें।।
बहुत चाव से दूध पिलाती,
बिन मेरे वो रह नहीं पाती,
सीधी सच्ची मेरी माता,
सबसे अच्छी मेरी माता,
ममता से वो मुझे बुलाती,
करती सबसे न्यारी बातें।
खुश होकर करती है अम्मा,
मुझसे कितनी सारी बातें।।
दुनियादारी के सारे गुर,
मेरी माता मुझे बताती,
हरी घास और भूसा-तिनका,
खाना-खाना भी बतलाती,
जीवन यापन करने वाली,
सिखलाती गुणकारी बातें।
खुश होकर करती है अम्मा,
मुझसे कितनी सारी बातें।।
|
समर्थक
Tuesday, September 24, 2013
"सिखलाती गुणकारी बातें" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')
Labels:
बालगीत,
सिखलाती गुणकारी बातें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत प्यारा बाल गीत...
ReplyDeleteबेहतरीन बाल गीत....
ReplyDeleteजय जय जय घरवाली
Beautiful
ReplyDeleteDivya geet.
ReplyDelete