समर्थक

Tuesday, September 17, 2013

"घर भर की तुम राजदुलारी" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

अपनी बालकृति 
"हँसता गाता बचपन" से
एक बालकविता
♥ घर भर की तुम राजदुलारी ♥
प्यारी-प्यारी गुड़िया जैसी,
बिटिया तुम हो कितनी प्यारी।
मोहक है मुस्कान तुम्हारी,
घरभर की तुम राजदुलारी।।

नये-नये परिधान पहनकर,
सबको बहुत लुभाती हो।
अपने मन का गाना सुनकर,
ठुमके खूब लगाती हो।।
 
निष्ठा तुम प्राची जैसी ही,
चंचल-नटखट बच्ची हो।
मन में मैल नहीं रखती हो,
देवी जैसी सच्ची हो।।

दिनभर के कामों से थककर,
जब घर वापिस आता हूँ।
तुमसे बातें करके सारे,
कष्ट भूल मैं जाता हूँ।।

मेरे घर-आगँन की तुम तो,
नन्हीं कलिका हो सुरभित।
हँसते-गाते देख तुम्हें,
मन सबका हो जाता हर्षित।।

6 comments:

  1. सुन्दर प्रस्तुति-

    आभार आदरणीय-

    ReplyDelete

  2. मेरे घर-आगँन की तुम तो,
    नन्हीं कलिका हो सुरभित।
    हँसते-गाते देख तुम्हें,
    मन सबका हो जाता हर्षित।।
    तुलसी का बिरवा हो तुमतो ,
    बाहर कैक्टस तने हुए,

    ReplyDelete
  3. मेरे घर-आगँन की तुम तो,
    नन्हीं कलिका हो सुरभित।
    हँसते-गाते देख तुम्हें,
    मन सबका हो जाता हर्षित।।
    तुलसी का बिरवा हो तुमतो ,
    बाहर कैक्टस तने हुए,

    सावधान रहना है तुमको ,
    पल प्रतिपल हे वसुन्धरे।

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुन्दर रचना...
    :-)

    ReplyDelete
  5. beta varish to beti paras haai,
    beta vans to beti ansh hai
    beta aan to beti shan hai,
    beta man to beti guman hi,

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।