समर्थक

Friday, December 13, 2013

"लड्डू हैं ये प्यारे-प्यारे" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)

अपनी बाल कृति 
"हँसता गाता बचपन" से
एक बालकविता
"लड्डू हैं ये प्यारे-प्यारे"
लड्डू हैं ये प्यारे-प्यारे,
नारंगी-से कितने सारे!

बच्चे इनको जमकर खाते,
लड्डू सबके मन को भाते!
pranjal_laddu2
प्रांजल का भी मन ललचाया,
लेकिन उसने एक उठाया!
prachi_laddu
अब प्राची ने मन में ठाना,
उसको हैं दो लड्डू खाना!

तुम भी खाओ, हम भी खाएँ,
लड्डू खाकर मौज़ मनाएँ!

5 comments:

  1. बढ़िया बाल कविता -
    सुन्दर कलेवा-
    आभार गुरुवर

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर रचना..
    लड्डू देख मुँह में पानी आ गया...
    :-)

    ReplyDelete
  3. अब प्राची ने मन में ठाना,
    उसको हैं दो लड्डू खाना!

    तुम भी खाओ, हम भी खाएँ,
    लड्डू खाकर मौज़ मनाएँ!
    बोल श्री लड्डू गोपाल
    जय लड्डू जय जय लड्डू

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।